नई दिल्ली। आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने ग्वालियर पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्रियों ने हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम वहां होने वाले राज्यों के पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में 7 और 8 जनवरी को शिरकत करेंगे।
इस वार्षिक कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के आला पुलिस अधिकारी देश की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं और आपस में साझा करते है।