
भारतीय स्टेट बैंक फरसगांव शाखा प्रबंधक एन0के0साहू ने शिविर में शासन द्वारा स्वसहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पाँच सूत्र का पालन कर समूह को बैंक ऋण एवं मुद्रा योजना के तहत शिशु तरूण एवं किशोर ऋण के बारे में जानकारी दी ।
इसी तरह अनुसुचित जाति एवं जनजाति रोजगारियों को अंतव्यवसायी व खादी ग्रामोद्योग योजना के ऋण के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया एवं ग्रामीणों और महिलाओं आगे आकर इसका फायदा लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया ।
शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बैंकिंग से संबंधित विभिन्न परेशानियों और शंका के बारे मे प्रबंधक जी से कई सवाल किए जिसका उन्हें समाधान कारक हल मिला।
उक्त शिविर मे मुख्य रूप सरपंच आसमती नेताम उपसरपंच मंगोबाई सचिव बिसरूराम मरकाम साक्षरता प्रेरक कमलेश बघेल हिरावती बैद्द समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन एवं ग्रामीण उपस्थित थे